दहेज को हटाएं, बहू नहीं बेटी घर लाएं

जहानाबाद नगर : समाज से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य से कला जत्थे के कलाकारों ने सोमवार को मखदुमपुर, काको और जहानाबाद प्रखंड के नौ जगहों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस दौरान कलाकारों ने गीत और नाटक के माध्यम से लोगों को समाज से बाल विवाह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 5:47 AM

जहानाबाद नगर : समाज से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य से कला जत्थे के कलाकारों ने सोमवार को मखदुमपुर, काको और जहानाबाद प्रखंड के नौ जगहों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस दौरान कलाकारों ने गीत और नाटक के माध्यम से लोगों को समाज से बाल विवाह और दहेज प्रथा हटाने के साथ-साथ बहू की जगह बेटी घर में लाने का संदेश दिया. कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दे रहे हैं

कि सूबे की सरकार समाज से बाल विवाह और दहेज प्रथा को समाप्त करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान में लोगों को आगे बढ़ने की जरूरत है. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में कला जत्था की तीन टीम गठित की गयी है. तीनों टीम प्रतिदिन तीन-तीन कार्यक्रम की प्रस्तुति कर रही है. सोमवार को मखदुमपुर प्रखंड के भैख, प्रभात नगर और धराउत, जहानाबाद प्रखंड के अमैन,

मोहनबिगहा और पंडुई तथा काको प्रखंड के खालिसपुर बरहरा और बरावां गांव में कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. रविवार को छोड़कर सभी दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार कला जत्था भ्रमण का कार्यक्रम पांच दिसंबर तक निरंतर चलता रहेगा. कार्यक्रम में साक्षर भारत मिशन से जुड़े प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, केआरपी, प्रेरक, टोलासेवक और शिक्षा स्वयंसेवी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version