17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटीबायोटिक के ज्यादा उपयोग से नुकसान

जहानाबाद नगर : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजभूषण प्रसाद ने किया. उन्होंने एंटीबायोटिक का अधिक उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे […]

जहानाबाद नगर : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजभूषण प्रसाद ने किया. उन्होंने एंटीबायोटिक का अधिक उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे काफी नुकसान होता है. एंटीबायोटिक का वर्तमान में काफी मिस यूज हो रहा है. जरूरत नहीं रहने पर भी चिकित्सक मरीजों को एंटीबायोटिक दवा दे रहे है जो कि नुकसानदेह है. एंटीबायोटिक दवा जरूरत के हिसाब से ही लें तभी वह फायदेमंद है.

कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एसएन शर्मा द्वारा भी एंटीबायोटिक के यूज और मिस यूज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं, जिला वैक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने विस्तार से कैसे एंटीबायोटिक का उपयोग करें, इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एंटीबायोटिक के दुरुपयोग को रोकने का समाधान निकालना है. इसके दुरुपयोग से हमारे शरीर के अंदर एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस डेवलप हो जाता है,

जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता दिन-प्रतिदिन घटती जाती है. उन्होंने सुझाव दिया है कि अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान अंतर्गत स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को इस संबंध में जानकारी दें ताकि एंटीबायोटिक का दुरुपयोग न हो. कार्यशाला में कई चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित डीएचएस के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें