मकान पर चिपकाया पर्चा, मांगी 50 हजार की रंगदारी
घर बनाने के एवज में मांगी जा रही रंगदारी मामला नहीं दर्ज होने पर एडीपीओ के दरबार पहुंचा पीड़ित जहानाबाद : शहर के पुराने थाना के समीप एक व्यवसायी के मकान पर पर्चा सटाकर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. 14 नवंबर को चिपकाये गये पर्चे में लिखा है मनोज भाई अगर […]
घर बनाने के एवज में मांगी जा रही रंगदारी
मामला नहीं दर्ज होने पर एडीपीओ के दरबार पहुंचा पीड़ित
जहानाबाद : शहर के पुराने थाना के समीप एक व्यवसायी के मकान पर पर्चा सटाकर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. 14 नवंबर को चिपकाये गये पर्चे में लिखा है मनोज भाई अगर तुमको मकान बनाना है तो अच्छा होगा कि 50 हजार रुपये दे दो और मकान बना लो. पर्चा पढ़कर फाड़ देना अगर किसी को खबर की तो बुरा अंजाम होगा. मकान पर लगाये गये पर्चे से घर के सभी सदस्य सहम गये. कानूनी कार्रवाई करने से पहले भी सौ बार सोचा. लोगों से मिली हिम्मत के बाद नगर थाने को सूचित किया. पुलिस आयी, फोटो लिया और आवेदन देने के लिए गृह स्वामी मनोज को नगर थाना बुलाया.
गुरुवार की देर शाम तक प्राथमिकी संख्या लेने के लिए थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक-हार कर मनोज अब एसडीपीओ के दरबार में पहुंचा था जहां मिले आश्वासन के बाद घर लौटा. मनोज ने नगर थाने में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि खत्री टोला निवासी पड़ोसी अरुण से हमारी अदावत है. 10 दिनों पूर्व ही मकान बनाने को लेकर उससे विवाद और गाली-गलौज हुई थी. मेरा दावा है कि उसी द्वारा मेरे घर की दीवार पर पर्चा साटा गया है. वहीं इस बाबत नगर थाने के दारोगा ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले के निष्पक्ष जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.