दहेज उन्मूलन के लिए अलख जगाते जहानाबाद पहुंचे पदयात्री

जहानाबाद नगर : बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के साथ राष्ट्रीय स्वच्छता की अलख जगाते पदयात्रियों का जत्था जहानाबाद पहुंचा. वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी बोधगया से पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचे. जिले में पहुंचने पर पदयात्रियों का स्कूली छात्राओं ने स्वागत किया . सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा इन पदयात्रियों को महाबोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 6:06 AM

जहानाबाद नगर : बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के साथ राष्ट्रीय स्वच्छता की अलख जगाते पदयात्रियों का जत्था जहानाबाद पहुंचा. वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी बोधगया से पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचे. जिले में पहुंचने पर पदयात्रियों का स्कूली छात्राओं ने स्वागत किया . सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा इन पदयात्रियों को महाबोधी मंदिर बोधगया से रवाना कराया गया था. पदयात्री बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छता के लिए थाली पीटकर लोगों को जागरूक करते हुए जहानाबाद पहुंचे.

यहां पहुंचने पर थाली की आवाज सुन आसपास के लोग उत्सुकता के साथ पदयात्रियों को देखने लगे. पदयात्रियों का स्वागत अस्पताल मोड़ पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिंहा की अध्यक्षता में की गयी. पदयात्रा में वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के महासचिव शंभु कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार वनफूल, वीरेंद्र कुमार, मो अख्तर हुसैन, सुरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.

पदयात्रियों ने बताया कि वेतनमान एवं बकाया अनुदान की आस लिए वित्तरहित हाईस्कूली शिक्षकों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के समर्थन में पदयात्रा आरंभ किया गया है. 15 नवंबर से शुरू यह पदयात्रा 19 नवंबर को कारगिल चौक पटना पहुंचेगी. पदयात्रियों ने बताया कि शनिवार की सुबह स्वच्छता अभियान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version