दो दिनों से भूखे-प्यासे भटक रहे 17 मजदूर

काम दिलाने के लिए मजदूरों को महाराष्ट्र से बुलाया, नहीं मिला काम जहानाबाद नगर : महाराष्ट्र के वासिम गांव के 17 मजदूरों को उनके गांव के ही नारायण वाडेकर द्वारा सड़क निर्माण में काम दिलाने के लिए उन्हें गया जिले के चाकंद लाया गया था. दो दिन पूर्व ये मजदूर नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ चाकंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 12:16 AM

काम दिलाने के लिए मजदूरों को महाराष्ट्र से बुलाया, नहीं मिला काम

जहानाबाद नगर : महाराष्ट्र के वासिम गांव के 17 मजदूरों को उनके गांव के ही नारायण वाडेकर द्वारा सड़क निर्माण में काम दिलाने के लिए उन्हें गया जिले के चाकंद लाया गया था. दो दिन पूर्व ये मजदूर नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ चाकंद पहुंचे थे जहां उन्हें काम नहीं मिला.
दो दिन काम का इंतजार करने के बावजूद जब उन्हें काम नहीं मिला तब वह अपने वतन वापस लौटने लगे. यहां भी परेशानी ने उनका साथ नहीं छोड़ा. इन मजदूरों को लेकर जो व्यक्ति चाकंद आया था वह तो पहले ही यहां से खिसक गया था.
मजदूर अब घर लौटने के लिए भटकने लगे. दो दिनों से भूखे-प्यासे ये मजदूर किसी तरह ट्रक के सहारे जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के समीप पहुंचे. वहां से पटना जाना चाहते थे, ताकि वह अपने वतन जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकें,
लेकिन पैसा नहीं होने के कारण वह टिकट लेने में असमर्थ थे. ऐसे में मजदूर जिनमें महिलाएं व बच्चे शामिल थे उन्हें सड़क किनारे बैठाकर पुरुष सदस्य लोगों से फरियाद लगाने लगे, ताकि उनसे मिले सहयोग के सहारे वह अपने वतन वापस लौट सकें. हालांकि कई लोग सहयोग को आगे आ रहे थे.
जबकि अधिकांश चुपचाप आगे निकल जा रहे थे. ऐसे में मजदूर लोगों से यह फरियाद करते दिखे कि किसी प्रकार उन्हें वतन लौटने की व्यवस्था करायी जाये. कई लोग सहयोग के लिए आगे आएं और उनका सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version