एक ही रात में तीन घरों से हजारों की संपत्ति की चोरी
कालुपुर से चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति सोने के जेवरात, महंगे कपड़े, मोबाइल और नकद लेकर चंपत हुआ चोर जहानाबाद. शहर से सटे धनगावां के कालुपुर टोले में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इन दिनों शहर में […]
कालुपुर से चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति
सोने के जेवरात, महंगे कपड़े, मोबाइल और नकद लेकर चंपत हुआ चोर
जहानाबाद. शहर से सटे धनगावां के कालुपुर टोले में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी हुई हैं. ठंड के दस्तक देते ही चोरों का आतंक बढ़ने से लोग भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार, चोरी गये सामान में सोने के जेवर, कीमती कपड़ा व हजारों रुपये नकद शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव निवासी रवींद्र कुमार, हरेंद्र महतो एवं भूषण पासवान के घर में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया.
इसके बाद चोरी का सामान लेकर फरार हो गये. गृहस्वामी की चोरों के बातचीत करने व उनके चलने की आहट से मध्य रात्रि में नींद खुली. नींद खुलने व शक होने पर उनका माथा ठनका. चोरों के धब-धब की आवाज सुनाई देने पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग पहुंचे तब तक चोर फरार हो चुके थे.
घर में अधिकांश सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी भी खुली पड़ी थी. अलमारी से सोने के जेवर, कान के झुमके, चेन, अंगूठी, मोबाइल, कीमती कपड़ा गायब थे. घर से बाहर आने पर हरेंद्र महतो एवं भूषण पासवान ने भी अपने घर में चोरी होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचक ने बताया है कि चोर घर से 21 हजार नकद, मोबाइल, वहीं दूसरे घर से 07 हजार नकद व मोबाइल लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.