रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के रूस्तमचक गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर उत्तरापट्टी गांव निवासी राजेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि घायल युवक अपने भगीना रूस्तमचक निवासी संजय ब्यास के साथ खेत पर धानकटनी कराने गया था. इसी दौरान पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी लेकिन गोली बांह में लगी.
घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 में गांव की ही कांति देवी व मोनेश्वरी देवी से 13 डिसमिल जमीन की खरीदारी की थी, तभी से गांव के ही शंभू यादव व उनके परिवार हमेशा धमकी देते है कि तुम मेरी बहन से जमीन खरीदे हो. या तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो मेरे नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कर दो. उन्होंने यह भी बताया कि धान की रोपनी की थी लेकिन आधा धान उनलोगों ने काट लिया.
जब पत्नी तथा मामा आधा धान काटने गये तो मामा को गोली मारकर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संजय की पत्नी बसंती कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है.