भूमि विवाद में युवक को मारी गोली

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के रूस्तमचक गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर उत्तरापट्टी गांव निवासी राजेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि घायल युवक अपने भगीना रूस्तमचक निवासी संजय ब्यास के साथ खेत पर धानकटनी कराने गया था. इसी दौरान पूर्व से चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 4:53 AM

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के रूस्तमचक गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर उत्तरापट्टी गांव निवासी राजेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि घायल युवक अपने भगीना रूस्तमचक निवासी संजय ब्यास के साथ खेत पर धानकटनी कराने गया था. इसी दौरान पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी लेकिन गोली बांह में लगी.

घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 में गांव की ही कांति देवी व मोनेश्वरी देवी से 13 डिसमिल जमीन की खरीदारी की थी, तभी से गांव के ही शंभू यादव व उनके परिवार हमेशा धमकी देते है कि तुम मेरी बहन से जमीन खरीदे हो. या तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो मेरे नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कर दो. उन्होंने यह भी बताया कि धान की रोपनी की थी लेकिन आधा धान उनलोगों ने काट लिया.

जब पत्नी तथा मामा आधा धान काटने गये तो मामा को गोली मारकर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संजय की पत्नी बसंती कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है.

घटनाओं में छह घायल :जहानाबाद सदर. जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायल सभी व्यक्ति का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगल बिगहा के अशोक सिंह, शकुराबाद थाना क्षेत्र के गया पंडित, काको थाना क्षेत्र के गौरव कुमार तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू के राहुल कुमार घायल हो गये. वहीं सड़क दुर्घटना में काको थाना क्षेत्र के औलियाचक के उदय कुमार तथा काको बाजार के रामसौखिन सिंह घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version