21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद का बीएमपी जवान शहीद

मुठभेड़ . शराब की तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस जहानाबाद के रहनेवाले थे शहीद बीएमपी के जवान मोरवा / जहानाबाद : हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केवल स्थान के समीप सोमवार की रात पुलिस व शराब कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी का एक जवान शहीद हो गया. वहीं […]

मुठभेड़ . शराब की तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

जहानाबाद के रहनेवाले थे शहीद बीएमपी के जवान
मोरवा / जहानाबाद : हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केवल स्थान के समीप सोमवार की रात पुलिस व शराब कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी का एक जवान शहीद हो गया. वहीं सरायरंजन के थानाध्यक्ष घायल हो गये. शहीद डीआईयू जवान अनिल कुमार जहानाबाद के पितांबरपुर निवासी स्व विशुनदेव शर्मा के पुत्र थे. घटना में दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली हैं. चार खोखे, एक मोबाइल व तीन जोड़ी चप्पल पुलिस ने बरामद की है. घटना के बाद अपराधी शराब लदी कार छोड़ कर भाग निकले.
पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले में हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार व शराब लदी कार इंद्रवारा केवल स्थान की ओर आ रही है. इसके बाद सरायरंजन के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह डीआईयू टीम के साथ केवल स्थान के पास इंतजार करने लगे. देर रात यूपी नंबर की होंडा सिटी कार को चकलालशाही की ओर से आते देख पुलिस सजग हो गयी. कार जैसे ही केवल स्थान पहुंची पुलिस वाहन देख वहां थोड़ी देर रुकी. फिर बैक गेयर लगा कर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया. केवल स्थान से पांच सौ मीटर दूर ही पुलिस वाहन ने कार को आगे से घेर लिया. इसके बाद कार के अंदर में मौजूद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी क्रम में अपराधियों की ओर से की गयी फायरिंग में बीएमपी जवान के सीने में एक व दो गोली पीछे से लगी है. गोली लगते ही जवान मौके पर शहीद हो गया. थानाध्यक्ष भी घायल हो गये. जब तक पुलिस संभलती अपराधी अंधेरे का लाभ उठा चाबी कार में ही छोड़ दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. जवान को अस्पताल लाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार में थी दो सौ बोतल शराब : जांच के क्रम में जब्त कार से दो सौ बोतल शराब मिली है. सभी रॉयल स्टेज 750 एमएल की बोतलें हैं. जब्त कार को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. कार के नंबर को खंगाला जा रहा है. बरामद मोबाइल का भी कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
बरामद खोखा नाइन एमएम पिस्टल व एसएलआर का बताया जा रहा है. घटनास्थल की जांच की जा रही है. टीम गठित कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
जवान की शहादत को यूं ही बेकार नहीं जाने दिया जायेगा.
दीपक रंजन, एसपी, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें