जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले में संचालित एक कोचिंग में पढ़ने गयी 17 वर्षीया एक छात्रा का अपहरण किये जाने का मामला गलत साबित हुआ. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चिलोरी गांव की मूल निवासी लड़की की मां ने नगर थाने में कुछ दिनों पूर्व अपनी पुत्री का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि वह अपने बेटी के साथ शहर में किराये के मकान में रहती है. 15 नवंबर को उसकी बेटी कोचिंग पढ़ने गयी थी जिसे अगवा कर लिया गया है.
इसमें एक युवक को भी आरोपित किया गया था. अपहरण का उक्त मामला मंगलवार को तब गलत साबित हो गया जब कथित अपहृत छात्रा खुद नगर थाने में आ पहुंची. पुलिस के समक्ष उसने कहा है कि उसकी मां और उसके पिता ने अनबन रहती है. पिता पटना में रहते हैं. वह अपनी मर्जी से अपने पिता के घर चली गयी थी और वहीं रह रही थी. बाद में मालूम हुआ कि उसके अपहरण का मामला उसकी मां ने दर्ज कराया है तब वह थाने आयी. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि बुधवार को लड़की का बयान कोर्ट में कराया जायेगा. फिलहाल उसे महिला पुलिस के संरक्षण में रखा गया है.