जहानाबाद : वेतन विसंगति को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बीएसएनएल के कर्मियों ने एक्सचेंज गेट पर प्रदर्शन किया. बीएसएनएल यूनियन एवं एसोशिएसन के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन धरना में दर्जनों कर्मी शामिल थे. कर्मी कामकाज ठप कर अपना विरोध जता रहे थे.
धरना प्रदर्शन के माध्यम से वेतन विसंगति को सुधारने की मांग की जा रही थी. जेटीओ सुजीत कुमार ने कहा कि 12, 13 दिसंबर को अपनी मांग को लेकर कर्मी हड़ताल कर कामकाज ठप रखेंगे. कर्मियों ने सरकार से 01 जनवरी 2017 से तीसरा वेतन संशोधित कर 15 प्रतिशत फीटमेंट एवं सभी प्रकार के भत्तों को संशोधित कर समस्या का हल करने, पीआरसी के बकाये मुद्दों का हल करने एवं सहायक निजी टावर कंपनी का गठन बंद करने की मांग कर रहे थे. धरना में आरएस कश्यप, वीरेंद्र कुमार, उमेश प्रसाद, हरिवंश नारायण आिद थे.