दिनदहाड़े हथियार के बल पर रोजगार सेवक से लूटी बाइक

दुस्साहस. एनएच 110 पर झुनाठी गांव के समीप हुई घटना रतनी : एनएच-110 पर परसविगहा थाना के झुनाठी गांव के समीप रोजगार सेवक मनोज कुमार साहनी से हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूट ली. मनोज जहानाबाद के मलहचक गांव के रहनेवाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक कलेर प्रखंड में कामकर बाइक से अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 3:39 AM

दुस्साहस. एनएच 110 पर झुनाठी गांव के समीप हुई घटना

रतनी : एनएच-110 पर परसविगहा थाना के झुनाठी गांव के समीप रोजगार सेवक मनोज कुमार साहनी से हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूट ली. मनोज जहानाबाद के मलहचक गांव के रहनेवाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक कलेर प्रखंड में कामकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में बढ़ेता छिलका के समीप अपराधियों ने बाइक को रुकवाकर कहा कि उनकी बाइक में पेट्रोल समाप्त हो चुका है. रोजगार सेवक ने अपनी बाइक पर एक व्यक्ति को बैठा लिया.
अपराधी दो बाइक पर सवार थे और पीछा कर रहे थे. जब युवक झुनाठी गांव से आगे बढ़ा तो अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक को रुकवा दिया और बाइक लूटकर किंजर की ओर भाग निकले. विरोध पर अपराधियों ने चाकू से हमला भी किया लेकिन युवक बच गया और शोर मचाना शुरू किया. पीड़ित ने पिकेट पर भी जाकर सूचना दी. हालांकि थानाध्यक्ष ऋतु राज ने घटना से इन्कार किया है. बता दें कि चार दिन पूर्व भी सिजौला मोड़ के समीप अपराधियों एक स्काॅर्पियो को लूट लिया था और चालक को चाकू मार कर घायल कर दिया था. पुलिस की सक्रियता व गाड़ी में जीपीएस लगे रहने के कारण स्काॅर्पियो को अख्तियारपुर गांव के समीप से बरामद कर लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version