Advertisement
कहीं शराब जब्त तो कहीं कारोबारी धराये
55 लीटर देसी शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार इरकी में जावा महुआ को पुलिस ने किया नष्ट जहानाबाद : शराब के खिलाफ शनिवार की रात जिले में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब जब्त की. इस दौरान छह धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. नगर थाना क्षेत्र […]
55 लीटर देसी शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार
इरकी में जावा महुआ को पुलिस ने किया नष्ट
जहानाबाद : शराब के खिलाफ शनिवार की रात जिले में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब जब्त की. इस दौरान छह धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.
नगर थाना क्षेत्र के इरकी गांव में शराब बिक्री की सूचना पाकर तीन घरों की पुलिस ने घेराबंदी की. बबीता देवी, सूबे लाल मांझी और विजय मांझी के घरों से 15 लीटर शराब जब्त की गयी और देसी शराब बनाने के लिए गैलन में बोझा हुआ 16 लीटर जावा-महुआ को पुलिस ने नष्ट किया.
छापेमारी के दौरान घर में एक भी सदस्य मौजूद नहीं थे. पुलिस के अनुसार, सूबे लाल मांझी शराब के मामले में पूर्व से ही जेल में बंद है. उक्त तीनों के विरुद्ध नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घोसी थाने की पुलिस ने गोपालगंज नट टोली से दुलारचंद सपेरा और अशोक सपेरा को 15 लीटर शराब, शकुराबाद के घेजन के पास से रामबाबू और कृष्णा कुमार को पांच लीटर एवं महादलित टोले के पास से अर्जुन मांझी और रंजीत मांझी को 20 लीटर देसी शराब के साथ धर दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement