जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाकर वैसे लोगों को पकड़ा जा रहा है जो ट्रेन के छत पर बैठ कर या पायदान पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं. सोमवार को आरपीएफ द्वारा पोठही स्टेशन से वैसे 11 यात्रियों को पकड़ा गया है. वहीं विशेष अभियान के तहत आरपीएफ ने चेन पुलिंग के आरोप में एक व्यक्ति को, प्लेटफाॅर्म पर मटरगश्ती करने के आरोप में चार व्यक्ति को तथा अवैध पार्किंग के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये सभी लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पीजी रेलखंड पर ट्रेन के छत तथा पायदान पर लटक कर यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. सोमवार को आरपीएफ द्वारा पाेठही स्टेशन से ऐसे 11 लोगों को पकड़ा गया है.
दुकान के समीप से बाइक की चोरी
जहानाबाद. शहर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के भागीरथबिगहा ओवरब्रिज के समीप से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में अरवल मोड़ के समीप के रहने वाले रोशन कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 11 सितंबर को अपने पल्सर बाइक से वभना ब्रिज के समीप किराना दुकान से रुपया लेने गया था. गाड़ी को दुकान के बगल में लगाकर दुकान पर चले गये. 10 मिनट बाद जब फिर से लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. आसपास के लोगों से बाइक के संदर्भ में पूछताछ किया तो कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है