शहर के उत्तरी दौलतपुर में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा
शहर के उत्तरी-दौलतपुर में मंगलवार की सुबह में ही 11 हजार वोल्ट के संचरण लाइन का तार टूट कर अचानक गिर गया जिसकी वजह से वभना फीडर की दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
जहानाबाद सदर. शहर के उत्तरी-दौलतपुर में मंगलवार की सुबह में ही 11 हजार वोल्ट के संचरण लाइन का तार टूट कर अचानक गिर गया जिसकी वजह से वभना फीडर की दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. उत्तरी दौलतपुर में जैसे ही बिजली के तार टूट कर गिरा, स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गयी. उस समय सुबह का समय था और काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. जैसे ही तार गिरा, आनन-फानन में लोगों द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी, जिसके बाद तत्काल बिजली को काट दिया गया जिससे किसी प्रकार का हादसा नहीं हो सका.
दो घंटे बाधित रही आपूर्ति, लोगों को हुई काफी परेशानी
तार टूटने के बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंच कर तार जोड़ने का काम शुरू कर दिया. लगभग दो घंटे से अधिक समय तार जोड़ने में लग गया, क्योंकि बिजली के दो खंभा का तार गिरा हुआ था जिसकी वजह से बिजली कर्मियों को तार जोड़ने में काफी परेशानी भी हुई. ठंड के मौसम रहने की वजह से बिजली कर्मी को आने में भी समय लग गया था. हालांकि दो घंटे बाद तार को जोड़ा गया. उसके बाद बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी गयी थी लेकिन उत्तरी दौलतपुर में तार गिरने के बाद शहर के राजाबाजार, सत्संग नगर, सरगणेशदत्त नगर, दक्षिणी दौलतपुर, भागीरथबिगहा समेत कई मुहल्ले की बिजली आपूर्ति दो घंटे तक बाधित रही. लोगों को हुई परेशानी : उत्तरी दौलतपुर में बिजली के तार गिर जाने की वजह से शहर के राजाबाजार, सत्संग नगर, सरगणेशदत्त नगर, दक्षिण दौलतपुर, हनुमान नगर, भागीरथबिगहा, बाजार समिति में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. सुबह के समय में बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि अधिकतर घरों में टंकी का पानी भी समाप्त हो गया था. सुबह करीब सात बजे लाइन कटा जिसके बाद 9:30 बजे लाइन आया. इस दौरान पानी के लिए लोग काफी परेशान दिखें. जब लाइन आया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है