ट्रक मालिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, नारेबाजी
ब्लॉक मोड़ के समीप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका लघु खनिज अधिनियम 2017 वापस ले सरकार मखदुमपुर : बिहार राज ट्रक एसोसिएशन संघ के तत्वावधान में मंगलवार को ट्रक मालिकों ने शहर में प्रदर्शन कर राज्य में लागू नये लघु खनिज नियम का विरोध किया. इस दौरान ट्रक मालिकों ने पाईबिगहा मोड़ से लेकर मखदुमपुर स्टेशन […]
ब्लॉक मोड़ के समीप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
लघु खनिज अधिनियम 2017 वापस ले सरकार
मखदुमपुर : बिहार राज ट्रक एसोसिएशन संघ के तत्वावधान में मंगलवार को ट्रक मालिकों ने शहर में प्रदर्शन कर राज्य में लागू नये लघु खनिज नियम का विरोध किया. इस दौरान ट्रक मालिकों ने पाईबिगहा मोड़ से लेकर मखदुमपुर स्टेशन तक पैदल मार्च कर विरोध-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विभिन्न मार्गों से विरोध प्रदर्शन करते हुए वाहन मालिक ब्लॉक मोड़ पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार किया. ट्रक मालिकों ने राज्य सरकार से नया नियम वापस लेने की मांग की. ट्रक एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कुमार उर्फ राजू शर्मा ने बताया कि सरकार की गलत नीति के कारण ट्रक मालिकों को व्यवसाय करने में परेशानी हो रही है.
सरकार ने नये लघु खनिज अधिनियम 2017 लाया है इसमें काफी खामियां हैं. राज्य सरकार ने ट्रकों का जो किराया निर्धारण किया है इससे वाहनों के ईंधन का भी खर्च नहीं पूरा हो पायेगा, जिसका संघ विरोध करता है.
उन्होंने सरकार को धमकी दी है कि अगर सरकार अधिनियम को वापस नहीं लेती है तो पूरे बिहार में सड़क किनारे ट्रकों की शृंखला बना दी जायेगी. इस मौके पर ट्रक मालिक अरुण कुमार, पप्पू सिंह, कौशल किशोर, विक्रम कुमार, मंटू शर्मा, मनीष कुमार, धनंजय तिवारी, विनय प्रसाद, संजय सिंह, बबलू शर्मा , मुन्ना शर्मा, शंभु सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.