प्रभात खबर ने बांटे उपहार, पाठक हुए गद्गद

जहानाबाद : सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय में उपहारों की बारिश हुई. सुबह से लेकर शाम तक पाठकों का दफ्तर में आना-जाना लगा रहा. सर्कुलेशन विभाग के अधिकारी अभिषेक व उनकी टीम द्वारा जहानाबाद एवं अरवल मुख्यालय में पाठकों के लिए कूपन स्क्रैच कराया गया. लोग अपनी किस्मत का कूपन खुद ही स्क्रैच कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:11 AM

जहानाबाद : सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय में उपहारों की बारिश हुई. सुबह से लेकर शाम तक पाठकों का दफ्तर में आना-जाना लगा रहा. सर्कुलेशन विभाग के अधिकारी अभिषेक व उनकी टीम द्वारा जहानाबाद एवं अरवल मुख्यालय में पाठकों के लिए कूपन स्क्रैच कराया गया. लोग अपनी किस्मत का कूपन खुद ही स्क्रैच कर रहे थे. आने वाला हर पाठक गद्गद दिखा. हर किसी को निश्चित उपहार के तौर पर कुछ न कुछ जरूर मिला. किसी को निराश होकर नहीं लौटना पड़ा. जो आया वो पाया,

जो नहीं पहुंचे उनके लिए अब मौके का इंतजार रहेगा. ज्यादातर लोगों को जहां बाल्टी हाथ लगी वहीं चंद किस्मत वालों को बड़े उपहार भी हाथ लगे. बूढ़े, बच्चे और जवान सभी लोगों में उपहार लेने की बेचैनी दिखी. दूर-दूर से लोग दफ्तर पहुंच कर अपना उपहार लेना नहीं भूल रहे थे. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मांदिल गांव निवासी छात्र पप्पू कुमार को जहां मोबाइल मिला वहीं शहर के ठाकुरबाड़ी निवासी आशुतोष को मिक्सर, अजीत और संतोष केशरी को आयरन, वहीं मलहचक मोड़ निवासी प्रियांशु को कैशरोल गिफ्ट के रूप में मिला. छोटी-छोटी बच्चियां भी उत्साहपूर्वक दफ्तर के दहलीज तक उपहार लेने पहुंची थी. आकांक्षा, प्रेरणा, अर्पिता समेत कई लड़कियां उपहार लेकर खुश दिखीं.

Next Article

Exit mobile version