जान जोखिम में डाल बस की छत पर कर रहे यात्रा

जहानाबाद सदर : आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की घटना से लोग चेत नहीं रहे हैं, बल्कि आज भी यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. हालांकि परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग बस के परिचालन पर कारगर कदम उठाया गया है फिर भी कई बस मालिक नियम कानून को ताक पर रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:11 AM

जहानाबाद सदर : आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की घटना से लोग चेत नहीं रहे हैं, बल्कि आज भी यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. हालांकि परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग बस के परिचालन पर कारगर कदम उठाया गया है फिर भी कई बस मालिक नियम कानून को ताक पर रख कर ओवरलोडिंग बस का परिचालन कर रहे हैं. यात्री बस की छत पर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. जहानाबाद-अरवल पथ, जहानाबाद- एकंगर पथ,

जहानाबाद-घोसी पथ, वभना-शकुराबाद पथ पर आज भी यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर यात्रा करा रहे हैं. बस की छत पर यात्रा करने के दौरान कई बार जिले में हादसा भी हो चुका है. फिर भी बस पर यात्री यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि परिवहन विभाग ने सभी बस मालिकों को बस की छत पर यात्रा कराने से सख्त मना किया है फिर भी बस मालिक नियम कानून को ताक पर रखकर यात्रियों को बस की छत पर ढो रहे हैं. लोकल चलने वाले यात्री बसों में ऊपर-नीचे इस तरह लद जाते हैं

कि लोगों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पाती है. यहां तक कि यात्री बस के पीछे व गेट पर लटकर भी यात्रा कर रहे हैं. बसों के साथ ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में चलने वाले टेंपो भी नियम कानून को ताक पर रखकर परिचालन कर रहे हैं तथा अगली सीट पर भी दायें-बायें सवारी बैठा रहे हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
ओवरलोडिंग के खिलाफ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े जाने पर वाहनों से जुर्माना वसूली की भी कार्रवाई की जाती है. बस की छत पर यात्री को नहीं बैठाएं. इसलिए बस मालिकों को बस के कैरियर खुलवा दिया गया है. जो बस कैरियर लगाकर चल रहे हैं और छत पर सवारी बैठा रहे हैं उस पर कार्रवाई की जायेगी.
धीरेंद्र कुमार, डीटीओ, जहानाबाद

Next Article

Exit mobile version