11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

विभिन्न समस्याओं को लेकर धारावाहिक आंदोलन करेंगे शिक्षक जहानाबाद नगर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा के प्रांगण में शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. मोर्चा के अध्यक्ष शंभु कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला कमेटी एवं प्रखंड […]

विभिन्न समस्याओं को लेकर धारावाहिक आंदोलन करेंगे शिक्षक

जहानाबाद नगर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा के प्रांगण में शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. मोर्चा के अध्यक्ष शंभु कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता रामउदय कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा 7वें वेतन के निर्धारण का काम कैंप लगाकर नहीं करने, वर्षों से लंबित बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने, प्रधानाध्यापक एवं स्नातक शिक्षक के पद पर प्रोन्नति नहीं करने पर आक्रोश जताया.
साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर मनमानी एवं लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि 29 दिसंबर से पूर्व विभागीय अधिकारी शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान कर दें. ऐसा नहीं होने पर शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर धारावाहिक तेज करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी. शिक्षकों की समस्या पर विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हुए तो हजारों शिक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिला सचिव कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों को पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. न्यायालय के फैसले का सरकार उल्लंघन कर समान काम का समान वेतन लागू करने में आनाकानी कर रही है. बैठक में अरविंद कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, मीना कुमारी, घनश्याम सिंह, रजनधारी शर्मा, राम प्रसाद, वचनदेव कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें