दो कार समेत 203 बोतल शराब जब्त, रांची से दानापुर जा रही थी शराब की खेप
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी ग्रीड के समीप रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो कार से 203 बोतल ब्लैक रॉक नामक विदेशी शराब की बोतलें पकड़ी गयी. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि पकड़ी गयी शराब की खेप रांची से दानापुर ले जायी जा रही थी. […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी ग्रीड के समीप रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो कार से 203 बोतल ब्लैक रॉक नामक विदेशी शराब की बोतलें पकड़ी गयी. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि पकड़ी गयी शराब की खेप रांची से दानापुर ले जायी जा रही थी. दो अलग-अलग इंडिका जिसका नंबर बीआर 01एटी-1624 एवं जेएच 0एएन-9011 जब्त की गयी है जो छोटी बदलपुरा खगौल निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र जितेश कुमार की है.
हालांकि एक ही कार से शराब की बोतलें पकड़ी गयी है. दूसरी कार पर कुछ लोग सवार थे जो भागने में सफल रहे. उस कार की तलाशी लेने पर उससे कुछ बरामद नहीं हो सका फिर भी गाड़ी का ऑनर एक ही होने के कारण दोनों गाड़ी को जब्त कर रखा गया है. पकड़ा गया शराब तस्कर जितेश खुद को बीआईटी मेसरा का छात्र बताता है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि पकड़ी गयी शराब मिलिट्री कैंटीन की हो सकती है क्योंकि शराब की ब्रांड जो पकड़ी गयी है इसकी सप्लाई खुले बाजारों में नहीं है. अगर ये माल कैंटीन के नहीं निकले तो नकली शराब भी हो सकती है. जिसकी तहकीकात में पुलिस जुटी है. पकड़े गये तस्कर जितेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे काको जेल भेज दिया है.