20 हजार लीटर जावा महुआ नष्ट, भट्ठियां तोड़ीं
बड़ी कार्रवाई. शराब के खिलाफ सात घंटे तक पुलिस ने चलाया सर्च अभियान 150 लीटर देसी शराब भी जब्त मुस्तीचक झलास व गोनवां महादलित टोले में हुई छापेमारी जेसीबी का पुलिस ने किया उपयोग जहानाबाद/ रतनी : नववर्ष के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह शराब बनाने और बेचनेवालों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस […]
बड़ी कार्रवाई. शराब के खिलाफ सात घंटे तक पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
150 लीटर देसी शराब भी जब्त
मुस्तीचक झलास व गोनवां महादलित टोले में हुई छापेमारी
जेसीबी का पुलिस ने किया उपयोग
जहानाबाद/ रतनी : नववर्ष के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह शराब बनाने और बेचनेवालों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो स्थानों पर 20 हजार लीटर से अधिक जावा महुआ नष्ट कर 15 भट्टियों को ध्वस्त किया. शराब बनाने के लिए 100 से अधिक बड़े-बड़े ड्रमों में महुआ और गुड़ फूलाया जा रहा था.
एसपी मनीष के निर्देश पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सात घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. मुस्तीचक गांव से उत्तर दरधा नदी के दोनों ओर झलास के इलाके और परसबिगहा के गोनवां महादलित टोले में की गयी छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके शाही, परसबिगहा थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव और बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे. इस दौरान करीब 150 लीटर देसी शराब भी जब्त की गयी.
जेसीबी से उखाड़े गये ड्रम :पुलिस को सूचना मिली थी की बत्तीस भवंरिया से पश्चिम और मुस्तीचक गांव से उत्तर दरधा नदी के दोनों किनारे झलास में बड़े पैमाने पर देसी शराब का धंधा किया जा रहा है. वहां माफियाओं ने कई भट्ठियां बनायी हैं, जहां शराब बनाकर विभिन्न इलाके में उसकी डिलिवरी की जाती है.
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों की टीम ने मंगलवार को चार बजे भोर में पहले झलास में छापा मारा. वहां ड्रमों को मिट्टी के नीचे दबाकर उसमें महुआ-गुड़ फूलाया जा रहा था. जेसीबी मंगवायी गयी और एक-एक कर सभी ड्रम उखाड़े गये. उसमें भरे हुए जावा-महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहां करीब 100 ड्रमों में 20 हजार लीटर जावा महुआ छिपाकर रखा हुआ था. एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी के बाद झलास के इलाके में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. सात घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया.
गोनवां मांझी टोले की गलियों में भी हुई छापेमारी :झलास के बाद पुलिस दल ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोनवां गांव के मांझी टोले में छापा मारा. पुलिस के आने की भनक पाकर धंधेबाज घर छोड़कर फरार हो गये. उक्त महादलित टोले में घरों के आगे गलियों में देसी शराब बनाने के लिए छोटे-छोटे गैलनों में करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा हुआ था, जिसे एसएसबी के जवानों ने नष्ट किया. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शराब बेचने और न पीने की ली शपथ
मंगलवार को शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान चलने के बाद गोनवां गांव के लोगों ने शराब से दूर रहने की शपथ ली. वार्ड सदस्य पार्वती देवी व उनके पति जिला जदयू महासचिव जुदागी मांझी की पहल पर लगभग 600 की संख्या में ग्रामीणों ने एक स्वर में शराब नहीं बनाने, बेचने न देने व नहीं पीने की शपथ ली. लोगों ने कहा कि शराब के कारण पियक्कड़ों का जमावड़ा लगाता है. इस कारण समीप में ही स्थित विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है.
गांव में लगभग 90 घर मांझी परिवार है, जिसमें कुछ लोग शराब की चुलायी करते थे. जब परसबिगहा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर जावा महुआ नष्ट किया तो महादलित परिवार के लोगों ने शराब के खिलाफ संकल्प लिया.