13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने पुत्र मोह में छोड़ िदया पंच का पद

जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत किनारी पंचायत के वार्ड नंबर नौ के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के चुनाव में पिता ने पुत्र मोह में पंच का पद त्याग दिया. सचिव के पद पर हुए चुनाव में पुत्र सन्नी कुमार को तो बहुमत से चुनाव कर लिया गया लेकिन कानूनी अड़चन के कारण […]

जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत किनारी पंचायत के वार्ड नंबर नौ के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के चुनाव में पिता ने पुत्र मोह में पंच का पद त्याग दिया. सचिव के पद पर हुए चुनाव में पुत्र सन्नी कुमार को तो बहुमत से चुनाव कर लिया गया लेकिन कानूनी अड़चन के कारण सचिव का पद दुविधा में पड़ा है. पिता कृष्णा पासवान वार्ड नंबर आठ से पंच पद पर विगत चुनाव में निर्वाचित किया गया था, लेकिन उनको भी बड़े नेता की तरह वंशवाद व पुत्र मोह ने मकड़जाल में ले लिया.

सचिव के पद पर बीते सात दिसंबर को चुनाव किया गया था, लेकिन चुनाव में जन-प्रतिनिधि सगे संबंधी का सचिव पद पर नहीं चुने जाने के कारण मामला उधेड़बुन में पड़ा है. विभाग के पदाधिकारी भी कानूनी अड़चन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए वरीय पदाधिकारी से मामले से अवगत कराते हुए मंतव्य मांगा है. हालांकि अभी तक कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होने से पदाधिकारी इसे पंचायत का मामला बता रहे हैं. पदाधिकारी को भी दो बात की दुविधा बरकरार है.

एक तो जिस वार्ड से व्यक्ति का प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव हुआ है उनके संबंधी अन्य किसी दूसरे वार्ड से सचिव बन सकते हैं या नहीं. वहीं दूसरी बात यह भी उभरकर आ रही है कि प्रतिनिधि के इस्तीफा सौंपने की वजह क्या है. अगर सचिव के चुनाव से मामला जुड़ा नहीं है तो चुनाव के ठीक सात दिन पहले ही इस्तीफा क्यों सौंपा गया इससे पहले क्यों नहीं. इन सारी बातों पर संशय बना है. फिलहाल पंच कृष्णा पासवान बीडीओ को आवेदन एवं इस्तीफे के छाया प्रति देकर न्याय की गुहार लगायी है. कई लोगों का कहना यह भी है कि न्याय प्रणाली के अभिन्न हिस्सा पंच परमेश्वर जैसे पद से त्याग-पत्र किस परिस्थिति में दी गयी यह भी विचारनीय तथ्य है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस्तीफा देने का समय एक सप्ताह से ऊपर हो जाता है तो वह मान्य हो जाता है, लेकिन सचिव चुनाव के पूर्व सातवें दिन इस्तीफा देने से संशय बना है. मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए मंतव्य मांगा गया है. दिशा-निर्देश मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
वीणापाणि, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें