बिजली बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दी धमकी

जहानाबाद : बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार को ड्यूटी से हटाये गये एक मानव बल ने मोबाइल फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है. गुरुवार की शाम दी गयी धमकी के संबंध में अभियंता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें हुलासगंज थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:17 AM

जहानाबाद : बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार को ड्यूटी से हटाये गये एक मानव बल ने मोबाइल फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है. गुरुवार की शाम दी गयी धमकी के संबंध में अभियंता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियामा गांव के निवासी सिकंदर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसकी सूचना डीएम, एसपी, एसडीओ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबंधक को भी दी गयी है. एफआईआर के साथ कॉल डिटेल का स्क्रीन शॉट और वोटर आई कार्ड की छाया प्रति भी संलग्न की गयी है.

प्राथमिकी में कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि सिकंदर कुमार जहानाबाद विद्युत कार्यालय में आउट सोर्सिंग एजेंसी शुभम कंसट्रक्शन के माध्यम से मानव बल के रूप में कार्यरत थे. कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अन्य कारणों के कारण उनकी सेवा को कंपनी ने नियमानुसार उक्त एजेंसी को वापस कर दिया था.

उसके बाद से वह ऑफिस में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे. कई बार उनके द्वारा पुन: बहाल करने के लिए दबाव बनाया जाता था. गुरुवार की शाम चार बजे के बाद उक्त व्यक्ति ने बिजली विभाग के मोबाइल संख्या 7763814340 पर 9155839270 से फोन किया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की. जान से मारने की धमकी दी. यह भी कहा कि तुमको देख लेंगे और जहानाबाद में रहने नहीं देंगे. कार्यपालक अभियंता ने पुलिस को यह भी सूचित किया है कि मोबाइल के द्वारा दी गयी धमकी की रिकाॅर्डिंग भी की गयी है. जिसे समय पर उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version