व्यवसायी पुत्र को पीटा मोबाइल व रुपये छीने
जहानाबाद : शहर के शांतिनगर मुहल्ले के निवासी किराना व्यवसायी पंकज कुमार के पुत्र आनंद शेखर के साथ मारपीट कर उनसे एक कीमती मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये छीन लिया. बुधवार की देर शाम यह घटना हुई काको मोड़ के समीप. इस संबंध में जख्मी युवक ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी है. […]
जहानाबाद : शहर के शांतिनगर मुहल्ले के निवासी किराना व्यवसायी पंकज कुमार के पुत्र आनंद शेखर के साथ मारपीट कर उनसे एक कीमती मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये छीन लिया. बुधवार की देर शाम यह घटना हुई काको मोड़ के समीप. इस संबंध में जख्मी युवक ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे काको मोड़ के समीप अपने कुछ दोस्तों के साथ एक दुकान पर अंडा खा रहे थे. उनकी बाइक वहीं पर खड़ी थी.
तभी लोदीपुर गांव के निवासी एक टेंपो चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने ड्राइवर को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना तब उसे पकड़कर बाइक के नुकसान का हरजाना देने की बात कही. इस पर ऑटो चालक ने अपने 10-15 साथियों को गोलबंद कर लिया और उनकी बेरहमी से पिटायी करने लगे, जिससे वह जख्मी हो गये. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अपराधियों ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिये और पॉकेट से एक कीमती मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया.
जिसमें उनकी दुकान के तगादा का 35 हजार रुपये थे. रात होने और परिजनों के नहीं रहने के कारण गुरुवार को घटना से संबंधित लिखित आवेदन थाने में दिया है. जख्मी व्यवसायी पुत्र ने पुलिस को सूचित किया है कि पूरे दिन तहकीकात के क्रम में पता चला कि टेंपो चालक कड़ौना ओपी के लोदीपुर गांव का निवासी है और उसके साथ मिलकर मारपीट कर रुपये छीनने वाले लोग काको मोड़ बस स्टैंड के समीप एजेंट का काम करते हैं.