आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं
अभियोजन पदाधिकारियों के साथ किया बैठक जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिले के अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी एवं अनुसंधान पदाधिकारी के साथ बैठक कर व्यवहार न्यायालय में लंबित दीवानी एवं आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए मामले के अनुसंधान को […]
अभियोजन पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिले के अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी एवं अनुसंधान पदाधिकारी के साथ बैठक कर व्यवहार न्यायालय में लंबित दीवानी एवं आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए मामले के अनुसंधान को तन्मयता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि सरकार के पक्ष में फैसला दिलाने के लिए आप अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें. डीएम ने निर्देश दिया कि आप सभी मामलों का पर्यवेक्षण अच्छी तरह कर लें तथा गवाह की गतिविधि पर सतत निगरानी रखे.
साथ ही अनुसंधान पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केस को इस प्रकार तैयार करें कि महत्वपूर्ण तथ्य अथवा सामग्री छूटने न पाये. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे केस जहां गवाह, सूचक, चिकित्सक अथवा अनुसंधान पदाधिकारी द्वारा कोताही बरती जा रही है वैसे केस की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस तथा अनुसंधान पदाधिकारी द्वारा केस के निष्पादन में पूरी तरह सहयोग दी जायेगी. बैठक में स्पीडी ट्रायल तथा आर्म्स केस के लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं. बैठक में डीएम, एसपी के अलावा प्रभारी पदाधिकारी जिला विधिक शाखा, अभियोजन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुसंधान पदाधिकारी आदि शामिल थे.