सप्लाई पाइप फटा, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
बिगड़ रही एनएच की सूरत, जल-जमाव की स्थिति होती है उत्पन्न लोगों के नहीं मिल रहा पीने का पानी जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति मोड़ के पश्चिम पीएचईडी का सप्लाई पाइप फट जाने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा. पाइप फटने से एक तरफ कई घरों को पीने का पानी […]
बिगड़ रही एनएच की सूरत, जल-जमाव की स्थिति होती है उत्पन्न
लोगों के नहीं मिल रहा पीने का पानी
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति मोड़ के पश्चिम पीएचईडी का सप्लाई पाइप फट जाने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा. पाइप फटने से एक तरफ कई घरों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ काफी मात्रा में निकलने वाले पानी का फैलाव एनएच पर होता है. जहानाबाद-अरवल मार्ग पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अहम बात यह है कि पाइप को फटे हुए एक पखवारा से ऊपर हो चुका है लेकिन पीएचईडी कान में तेल डालकर सो रहा है.
विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा. संकटमोचन मंदिर से काली मंदिर के बीच सड़क की स्थिति खराब रहने व जल-जमाव होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सप्लाई पंप जैसे ही चालू होता है वैसे ही नाले से होकर एनएच 110 पर पानी फैलना शुरू हो जाता है.
एनएच पर पानी फैलने व जल-जमाव होने के कारण सड़क दिन-प्रतिदिन गड्ढे में तब्दील हो रही है. वहां पर पहुंचते ही जल-जमाव रहने से लोगों को जाड़े में भी बारिश के मौसम का नजारा दिखता है. सप्लाई का पानी नाले के गंदगी को भी मुख्य सड़क पर बहाकर ले जाता है. ऐसे में गंदे पानी से होकर लोग गुजरने को विवश हैं. नाला जाम रहने पर वहां पर सड़क की स्थिति और भयावह हो जाती है. सड़क की वास्तविक स्थिति पता नहीं चल पाती है. बड़े वाहनों के पहिये से निकले गंदे पानी का छीटा आसपास से गुजरने वाले लोगों पर पड़ता है तथा उन्हें गंभीर बीमारी होने का भय सताते रहता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
आम लोगों की परेशानी से अवगत नहीं हैं. पाइप फटने की जानकारी भी नहीं मिली है. मोहल्लेवासियों व व्यवसायियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द ही फटे हुए पाइप की मरम्मत करा समस्या का निदान कर दिया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी
क्या कहते हैं मोहल्लावासी
सड़क पर जल-जमाव रहने से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ता है. सप्लाई का पानी नाले से होकर सड़क पर फैलता है. मुख्य रास्ता पर पानी जमा रहने से ग्राहक दुकानों में आने से परहेज करते हैं.
ब्रहमचारी प्रसाद
सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. जलजमाव रहने से माल लोड-अनलोड करने में गाड़ी लगाने के लिए जगह देखनी पड़ती है.
दीपक कुमार, मिल संचालक
एक पखवारे के ऊपर से सप्लाई का पाइप फटा हुआ है. पाइप से पंप चालू होते ही काफी मात्रा में पानी निकलता है जो सड़क पर भर जाता है.
पंडित जी
जहानाबाद-अरवल मार्ग से हजारों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना प्रत्येक दिन लगा रहता है. पाइप फटने एवं सड़क पर पानी का फैलाव होने की जानकारी विभाग को दी गयी है फिर भी अभी तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है. मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बमबम कुमार