माओवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रतनी : शकुराबाद थाने की पुलिस ने एक माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरगंज गांव निवासी अनुज यादव घर पर आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 4:45 AM

रतनी : शकुराबाद थाने की पुलिस ने एक माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरगंज गांव निवासी अनुज यादव घर पर आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि शकुराबाद कांड सख्या 136/14 व परसबिगहा कांड संख्या 155/14 में वह फरार चल रहा था. शकुराबाद थाने के रुस्तमचक गांव में सड़क निर्माण में लगा रोलर जलाने का आरोप है व परसबिगहा थाना के लाखापुर गांव स्थित टावर उड़ाने के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था.

परसबिगहा थाने में पदस्थापित एसआई एजेंड खान ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार व्यक्ति को रिमांड के लिए न्यायालय को प्रतिवेदन दिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती है. जबकि शकुराबाद कांड संख्या 137/14 में गिरफ्तार व्यक्ति जमानत पर हैं. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version