ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने बोला धावा, हड़कंप

वेंटिलेटर के सहारे प्रवेश कर दिया घटना को अंजाम रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर बाजार स्थित संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर के सहारे प्रवेश कर नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. सीएसपी इंचार्ज सह पिंजौर गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि चोरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:20 AM

वेंटिलेटर के सहारे प्रवेश कर दिया घटना को अंजाम

रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर बाजार स्थित संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर के सहारे प्रवेश कर नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. सीएसपी इंचार्ज सह पिंजौर गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि चोरों ने 92 हजार नकद समेत एक लैपटॉप व एक मोबाइल की चोरी की है. प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार को केंद्र को शाम में बंद कर अपने घर चला आया था. तीन दिन छुट्टी रहने के कारण केंद्र पर नहीं आया.
इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वेंटिलेटर के सहारे बैंक में प्रवेश कर उक्त सामान की चोरी कर ली. सोमवार को बैंक का शटर खोलकर जब अंदर गये तो सामान व नकद गायब देख होश उड़ गये. तत्काल इसकी जानकारी थाने को दी गयी है. चोरी की सूचना पाकर परसबिगहा थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व शकुराबाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की. इधर सीएसपी इंचार्ज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चलें कि एक पखवारे पूर्व भी एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल व अन्य सामान की चोरी की थी. इस मामले का उद्भेदन भी नहीं हुआ. इसके पहले चोरों ने पुन: सीएसपी में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version