उपचुनाव में हॉट सीट बना जहानाबाद

जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी दिन भर इंतजार करते रह गये लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के चार दिन बाद भी अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 11:50 PM

जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी दिन भर इंतजार करते रह गये लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के चार दिन बाद भी अब तक मात्र एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा है.

वह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टियों के एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. हालांकि राजद ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. वहीं माले व राजपा ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है. एनडीए ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. ऐसे में संभावना यह है कि अंतिम दिनों में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ देखी जा सकती है.

हालांकि नामांकन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने स्थानों पर डटे रहे. वहीं अनुमंडल कार्यालय में तैनात किये गये दंडाधिकारी एवं पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखे लेकिन किसी प्रत्याशी के पर्चा दाखिल करने नहीं आने से वहां सन्नाटा पसरा रहा.
मालूम हो कि नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में विशेष रूप से बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिससे कि नामांकन का पर्चा दाखिल करने आने वाले प्रत्याशियों, प्रस्तावक व समर्थकों पर नजर रखी जा सके.

Next Article

Exit mobile version