17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की तरफ से उम्मीदवार हैं सुदय यादव-रामचंद्र पूर्वे

जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधान सभा उपचुनाव के लिए राजद उम्मीदवार के रूप में दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र सुदय यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद कोषागार के समीप एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने […]

जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधान सभा उपचुनाव के लिए राजद उम्मीदवार के रूप में दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र सुदय यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद कोषागार के समीप एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सुदय लालू यादव के उम्मीदवार हैं.

हमारी पार्टी लोकतंत्र की सबसे बड़ी पार्टी है. सभा को प्रधान महासचिव पूर्व सांसद सह विधायक आलोक मेहता, तनवीर हसन, विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, समता देवी, रेखा पासवान, रवींद्र कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, सूबेदार दास, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक सुरेश पासवान, शिववचन यादव, डॉ मुनीलाल यादव, डॉ सच्चिदानंद यादव,

ओम प्रकाश पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबलि चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आभा लता, जिप अध्यक्षा आभा रानी, दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव की पत्नी तालुका देवी, प्रवक्ता शशिरंजन आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें