एसएस काॅलेज से एक मुन्ना भाई पकड़ाया

केंद्रों के आसपास नहीं फटक रहे थे अभिभावकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:19 AM

केंद्रों के आसपास नहीं फटक रहे थे अभिभावक

जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये सख्त कदमों का असर परीक्षा केंद्रों पर दिख रहा है. केंद्र के आसपास कोई अभिभावक नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, जिन परीक्षार्थियों ने अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी नहीं की है वे परीक्षा छोड़ देने में ही भलाई समझ रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 13408 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
वहीं, 125 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में एसएस काॅलेज परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई पकड़ाया. पकड़ा गया मुन्ना भाई मोनू कुमार है, जो उच्च विद्यालय सागरपुर के छात्र गौतम कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन हिंदी भाषी छात्रों के लिए द्वितीय भारतीय भाषा यानी संस्कृत विषय तथा उर्दू एवं अन्य भाषा के छात्रों के लिए आरबी की परीक्षा की दूसरे पाली में 12691 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, 111 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. साथ ही परीक्षा कक्ष में भी वीडियो कैमरे के सामने उन्हें यह बताया गया कि अगर वे कदाचार करते पकड़े गये तो उन्हें कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी.
परीक्षा के छठे दिन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रियनंदन प्रसाद द्वारा एसएस काॅलेज , एसएन काॅलेज , राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय , सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज सहित अन्य कई केंद्रों का भ्रमण कर वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी परिस्थिति में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिले में मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला मुख्यालय में 13 तथा मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय में 02 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
होली की उमंग में दिखे परीक्षार्थी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक-माध्यमिक परीक्षा 2018 का समापन 28 फरवरी को होगा. हालांकि मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी को ही समाप्त हो गयी. ऐसे में परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी होली के उमंग में दिखे. वे एक-दूसरे को होली की बधाई देते हुए हुड़दंग मचाते देखे गये. परीक्षा समाप्ति के बाद शहर में जहां जाम का नजारा देखा गया वहीं छोटे-बड़े सभी वाहनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा देखने को मिला. वाहनों के छत पर सवार परीक्षार्थी हो-हल्ला करते रवाना होते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version