हंगामा कर रहे नशेड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जहानाबाद : हुलासगंज स्थित चुहड़मल चौक पर शराब के नशे में हंगामा मचा रहे एक व्यक्ति को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक राजीव रंजन नालंदा जिले के इस्लामपुर का निवासी बताया गया है. इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार नशेड़ी को जेल भेजा जा रहा है. खबर […]
जहानाबाद : हुलासगंज स्थित चुहड़मल चौक पर शराब के नशे में हंगामा मचा रहे एक व्यक्ति को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक राजीव रंजन नालंदा जिले के इस्लामपुर का निवासी बताया गया है. इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार नशेड़ी को जेल भेजा जा रहा है. खबर के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उक्त चौक पर शराब के नशे में शोर-शराबा मचा रहे हैं. पुलिस दल वहां पहुंची और युवक को नशे में हंगामा मचाते पकड़ लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.