Loading election data...

तस्वीर वायरल होने से बिहार के शिक्षा मंत्री विवादों में, कहा- रंगीन गिलास में पी रहा था पानी

जहानाबाद : बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने टेहटा में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि मेरी और सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की गयी है़ नाश्ते के टेबुल पर उनके सामने रखे रंगीन गिलास एवं जग में भरे पानी को शराब बता कर राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 3:28 AM

जहानाबाद : बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने टेहटा में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि मेरी और सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की गयी है़ नाश्ते के टेबुल पर उनके सामने रखे रंगीन गिलास एवं जग में भरे पानी को शराब बता कर राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. जानकारी होने पर वायरल हुई फोटो को देख कर वे सन्न रह गये. मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह नहीं, जो वायरल तस्वीरों के साथ बताने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसे शराब कहा जा रहा है, वह पानी है. दरअसल जो जग और ग्लास तस्वीर में दिख रहे हैं वे रंगीन है और उस गिलास में पानी डालते ही पानी भी रंगीन दिखाई देने लगता है. इसलिए तस्वीरों में ऐसा दिखाई पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर 16 फरवरी की है. उसी दिन नोखा में कर्पूरी जयंती में भाग लेना था. वहां जाने के पूर्व उन्होंने दाउदनगर स्थित भाजपा नेता संजय कुशवाहा के आवास पर 50-60 लोगों की मौजूदगी में नाश्ता किया था, जिसमें भाजपा नेता के घर की महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि वहां से सीधे वे कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने भी गये थे. कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू के कई नेताओं के साथ शिक्षा मंत्री के नाश्ता के टेबुल पर रंगीन गिलास परोसा हुआ था,

वायरल हुई तस्वीर में मंत्री के साथ में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े प्रमोद चंद्रवंशी भी दिख रहे हैं. इस मामले में शिक्षा मंत्री ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए टेहटा ओपी में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि वायरल की गयी तस्वीर से उनकी मानहानि और मानसिक अशांति हुई है. यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत उद्देश्य और गलत तरीके से फोटो वायरल करनेवाले प्रथम व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. इस संबंध में ओपी प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version