पीठासीन अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम एवं वीवी पैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें बताया गया कि इन मशीनों का उपयोग कैसे करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 5:33 AM

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया. आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम एवं वीवी पैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें बताया गया कि इन मशीनों का उपयोग कैसे करना है. प्रशिक्षण के क्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम में वैलेट पेपर लगाने तथा वीवी पैट में किसे मतदान किया गया है, उसे देखने की जानकारी दिया गया.

पीठासीन पदाधिकारी को बताया गया कि मतदान केंद्र पर वे चुनाव आयोग के प्रतिनिधि होते हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी काफी अधिक होती है. वे मतदान को पारदर्शी माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करें. उन्हें बताया कि इवीएम का उपयोग कैसे करना है. साथ ही अगर कोई मतदाता वोट के बाद यह देखना चाहे कि उसने किसे अपना मत दिया है, तब वह वीवी पैट मशीन में इसे देख सकता है. प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में पीठासीन पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version