21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए करायी जा रही बॉर्डर सीलिंग

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या किसी खास अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा बॉर्डर सीलिंग करायी जा रही है. मतदाताओं को डराने-धमकाने का कार्य लोकतांत्रिक परंपरा के विपरीत है. […]

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या किसी खास अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा बॉर्डर सीलिंग करायी जा रही है. मतदाताओं को डराने-धमकाने का कार्य लोकतांत्रिक परंपरा के विपरीत है.

असामाजिक तत्वों द्वारा इसके लिए क्षेत्र में भ्रमण कर भय का वातावरण तैयार किया जा सकता है. इसे देखते हुए बॉर्डर सीलिंग का कार्य प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों की गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके. ऐसे लोग दूसरे जिले से आकर मतदाताओं को डरा-धमका न सकें. वहीं जिले में अपराध कर दूसरे जिले में भाग न सके, इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बॉर्डर सीलिंग करायी जा रही है. जिले के हुलासगंज प्रखंड के कंदौल मंदिर के समीप, चौहरमल चौक के समीप तथा कोबिल मोड़ के समीप बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट बनाया गया है.

वहीं परसबिगहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पुल के पास, कड़ौना ओपी के सलेमपुर के पास, बाजितपुर खरौना के पास, मखदुमपुर थाने के उमता-धरनई तथा चातर के पास, कल्पा ओपी के धूरिया गांव के समीप शकुराबाद थाना क्षेत्र के फौलादपुर तथा घेजन, घोसी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तथा काको थाने के समीप बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट बनाया गया है. सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल की तैनाती करायी जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश न करें. जिला प्रशासन द्वारा वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डराने-धमकाने में शामिल हैं.

ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. पूर्व के चुनावों में जिन लोगों द्वारा इस तरह के कार्यों में संलिप्तता रही है वैसे लोगों से बांड भरवाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि वे इस चुनाव में ऐसे गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकें. वहीं वैसे दबंग लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है

जो कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से रोकते हों, या फिर उन्हें भयभीत करते हों. वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है. मतदाताओं को बोर्ड करने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें भयमुक्त माहौल प्रदान कराने के प्रयास में प्रशासन जुटा है .

जिससे कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें