15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाणपत्र बनवाने को भटक रहे लोग

चुनावी व्यस्तता से अधिकारी कार्यालय में नहीं दे रहे समय जहानाबाद : विधानसभा के उपचुनाव को लेकर शहर में विकास के कार्य तो ठप हैं ही, जरूरतमंद लोगों को प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भी नगर पर्षद कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वे कार्यालय के कमरों में इधर-उधर भटक रहे हैं. उनकी सुनने वाला […]

चुनावी व्यस्तता से अधिकारी कार्यालय में नहीं दे रहे समय

जहानाबाद : विधानसभा के उपचुनाव को लेकर शहर में विकास के कार्य तो ठप हैं ही, जरूरतमंद लोगों को प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भी नगर पर्षद कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वे कार्यालय के कमरों में इधर-उधर भटक रहे हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उनका काम नहीं हो रहा है. अधिकारी से मुलाकात ही नहीं होती है. इस कारण लोगों में व्यवस्था के प्रति नाराजगी है. पिछले डेढ़ माह से ऐसी स्थिति बनी हुई है.
नगर पर्षद के सभी 33 वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए चुनाव की घोषणा होने के पूर्व से ही योजनाएं चयनित हैं. विकास मद के करोड़ों रुपये उपलब्ध हैं, लेकिन चुनाव के पूर्व परीक्षा समेत अन्य प्रशासनिक कार्यों में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिरिक्त ड्यूटी पर लगायी गयी है जो आज तक स्थिति बहाल है. इधर जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों के कई लोगों ने शपथ-पत्र के साथ नगर पर्षद कार्यालय में आवेदन जमा किया है, लेकिन अधिकारी के नहीं रहने से प्रमाण-पत्र निर्गत करने का काम बंद है, लोग परेशान हैं.
चुनाव बाद स्थिति होगी सामान्य
परीक्षा और उपचुनाव के कारण कार्यों का बोझ बढ़ गया है. ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किये जाने के कारण विभाग के दिनचर्या के काम का निपटारा करने में परेशानी हो रही है. विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराने की तैयारी पूर्ण है. चुनाव के बाद नगर पर्षद कार्यालय में स्थिति पूर्ववत हो जायेगी. प्रमाण पत्रों को भी तेजी से निर्गत करने का काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें