पटना रेफर, टेहटा स्टेशन पर हुआ हादसा
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर उसकी चपेट में आ जाने से 16 वर्षीय छात्र आकाश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. उसके पैर कट गये, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल छात्र परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव का निवासी है जो टेहटा ओपी के पिरगंज गांव स्थित अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता है. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त छात्र सुबह में जहानाबाद स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए आ रहा था.
वह टेहटा स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रहा था. सवार होने के क्रम में ही ट्रेन खुल गयी और वह रेल पटरी के बीच गिर गया जिससे उसके पैर कट गये. इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. सैकड़ों की संख्या में लोग और उसके परिजन अस्पताल में जुट गये. उसके घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.