रुपये लूट की घटनाओं को बेखौफ दे रहे अंजाम
पुलिस चौकसी के दावे साबित हो रहे हैं खोखले शहर में हो चुकी है कई घटनाएं, सहमे रहते हैं पेंशनधारी व व्यवसायी डरे-सहमे हालत में लोग निबटाते हैं बैंको के काम जहानाबाद : शहर के विभिन्न बैंकों में एक बार फिर चोर-उचक्के का गिरोह सक्रिय हो गया है, जो बैंक के ग्राहकों को टारगेट कर […]
पुलिस चौकसी के दावे साबित हो रहे हैं खोखले
शहर में हो चुकी है कई घटनाएं, सहमे रहते हैं पेंशनधारी व व्यवसायी
डरे-सहमे हालत में लोग निबटाते हैं बैंको के काम
जहानाबाद : शहर के विभिन्न बैंकों में एक बार फिर चोर-उचक्के का गिरोह सक्रिय हो गया है, जो बैंक के ग्राहकों को टारगेट कर उनके रुपये छीन लेने या बैग काटकर ले भागने में सफल हो रहा है. आये दिन ऐसी घटनाएं शहर में फिर शुरू हो गयी है. तीन माह पूर्व भी अक्सर छिनतई की घटनाएं हो रही थी. बीच में पुलिस ने सक्रियता बढ़ायी तो अपराधियों के हौसले पस्त पड़े थे लेकिन फिर लापरवाही बरतने के कारण असामाजिक तत्वों का गिरोह सक्रिय हो गये हैं और बैंकों से रुपये निकालकर लौटने वालों के साथ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों की हरकतों पर लगाम लगाने के मामले में नगर थाने की पुलिस विफल साबित दिख रही है.
बैंक खुलते ही सक्रिय हो जाते हैं अपराधी : उचक्के एवं लुटेरों का गिरोह बैंक खुलने के वक्त से ही बैंक के भीतर और बाहर सक्रिय हो जाता है. ग्राहक के रूप में वह वैसे लोगों को टारगेट करते हैं, जो खासकर वृद्ध होते हैं. जमा और निकासी का फार्म भरने में मदद करने के नाम पर अपराधी यह जान लेते हैं कि कितने रुपये की निकासी होनी है और उसी वक्त से उसके पीछे लग जाते हैं. बैंक में सफल नहीं होने पर बाहर घात लगाये अपराधी अपने साथी से मोबाइल फोन से सूचना पाकर टारगेट किये गये व्यक्ति का हुलिया जान लेता है और रुपये उड़ा लेने में सफल हो जाते हैं. शहर में दो ताजी घटनाएं हुईं. तिनेरी निवासी बलिराम शर्मा और केंदुआ निवासी रिटायर्ड शिक्षक के साथ.
दोनों एसबीआई और पीएनबी से क्रमश: 45 और 50 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही वे लूट गये. इन घटनाओं के पूर्व भी रिटायर्ड पुलिस कर्मी, शिक्षक, किसान, व्यवसायी और छात्र के साथ छिनतई व लूट की घटनाएं हो चुकी है. एसबीआई, पीएनबी, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक के भीतर और बाहर अपराधियों का गिरोह सक्रिय रहकर लोगों को लूट रहा है. इसके अलावा विभिन्न एटीएम में लोग जालसाजों और उचक्कों के शिकार हो रहे हैं.
टाइगर मोबाइल और गश्ती दल हो रहे नाकाम :शहर में बैंक से रुपये निकालकर जा रहे लोगों के साथ लूट और छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन ड्यूटी पर मुश्तैद कहे जाने वाले बाइक सवार टाइगर मोबाइल के जवान या दिन में जीप पर गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी अपराधियों को चिह्नित करने में नाकाम हो रहे हैं. नगर थाने में लूट और छिनतई से संबंधित दर्जनों प्राथमिकियां दर्ज हैं लेकिन अपराधी गिरोहों का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. असामाजिक तत्वों की कारस्तानी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. लूटे जाने के भय से लोग डरे-सहमे हालत में बैंकों का काम निपटाने पर विवश है.
बढ़ायी जा रही चौकसी
पुलिस मुश्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है. बैंकों में भी घूम-घूमकर जायजा लिया जाता है. उचक्कों को चिह्नित कर उसे पकड़ने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. लोगों को भी अपने स्तर से सजग रहने की जरूरत है. रुपये जमा या निकासी के दौरान किसी अनजान से मदद के नाम पर संपर्क करने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. अपराधियों को पकड़ने के लिए चौकसी और बढ़ायी जा रही है.
एसके शाही, नगर थानाध्यक्ष, जहानाबाद