छात्र संघ चुनाव आज, आठ बजे से डाले जायेंगे वोट
जहानाबाद नगर : मगध विश्वविद्यालय के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा. काॅलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. काॅलेज परिसर में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर छात्र संघ के नेता का चुनाव करेंगे. शनिवार की […]
जहानाबाद नगर : मगध विश्वविद्यालय के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा. काॅलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. काॅलेज परिसर में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर छात्र संघ के नेता का चुनाव करेंगे. शनिवार की सुबह आठ बजे से ढाई बजे तक वोट डाले जायेंगे. 3:30 बजे मतगणना शुरू होगी. मतगणना के बाद शनिवार को ही चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.
एसएन काॅलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए तथा काउंसिल मेंबर के चार पद के लिए चुनाव होना है. इन पदों के लिए 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि अन्य सभी पदों के लिए दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए काॅलेज प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. चुनाव को लेकर शुक्रवार को काॅलेज परिसर में गहमागहमी बनी रही. प्रत्याशी अन्य छात्रों को गोलबंद करते दिखे. चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला शनिवार को होगा.