जहानाबाद सदर : शहर में पुन: अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर पांव पसारना शुरू कर दिया है. फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेता बिना किसी भय के सड़क किनारे अपनी दुकानें सजा लेते हैं, जबकि सब्जी एवं फल विक्रेताओं के बगल से तेज रफ्तार में गाड़ियां गुजर जाती हैं, लेकिन वे लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर ही व्यापार का संचालन कर रहे हैं. इतना ही नहीं अरवल मोड़ एवं ऊंटा मोड़ के समीप बड़ी घटनाएं घट चुकी है, जिसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी. इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी नहीं चेते हैं. न ही प्रशासन को कोई परवाह है.
सड़कों पर अतिक्रमणकारी फिर पसारने लगे पांव
जहानाबाद सदर : शहर में पुन: अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर पांव पसारना शुरू कर दिया है. फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेता बिना किसी भय के सड़क किनारे अपनी दुकानें सजा लेते हैं, जबकि सब्जी एवं फल विक्रेताओं के बगल से तेज रफ्तार में गाड़ियां गुजर जाती हैं, लेकिन वे लोग अपनी जान की परवाह किये […]
हादसे के बाद प्रशासन ने कराया था घेराबंदी
अरवल मोड़ के समीप 90 के दशक में घटी बड़ी हादसा के बाद जिला प्रशासन घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अरवल मोड़ के दक्षिणी एवं उत्तरी छोर को घेराबंदी की थी तथा फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं को घेराबंदी के अंदर ही व्यवसाय करने का सख्त निर्देश दिया था. वहीं ऊंटा मोड़ के समीप भी घटी कई घटनाओं के बाद प्रशासन ने घेराबंदी करा दिया था. घेराबंदी के बाद सब्जी विक्रेता भी घेराबंदी के अंदर ही सब्जी बेचने के लिए राजी हो गये थे.
घेराबंदी के बाहर बेच रहे सब्जी : प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी सब्जी विक्रेता सब्जी घेराबंदी के बाहर सड़क से सटकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि सब्जी विक्रेता जान जोखिम में डालकर व्यवसाय कर रहे हैं. उस जगह पर हमेशा जाम लगा रहता है. जाम से निकलने के लिए कभी-कभार वाहन चालक सब्जी विक्रेता के सामने चले आते हैं. ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
बोले पदाधिकारी
मैंने सब्जी विक्रेताओं को सड़क किनारे सब्जी बेचने के लिए मना कर दिया है. सड़क पर सब्जी की बिक्री न करें. उसके लिए 20 मार्च को सब्जी विक्रेताओं की बैठक बुलायी गयी है.
परितोष कुमार, एसडीओ, जहानाबाद
शहर की सड़कों से हटाया अतिक्रमण
मखदुमपुर. नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में अभियान चलाकर पटना-गया मार्ग पर लगे अवैध गुमटी, दुकान और सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार रजक और सीओ निरंजन कुमार ने पाई बिगहा मोड़ से लेकर बाजार के कई हिस्सों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. शहर में अतिक्रमण हटने की भनक दुकानदारों को पहले ही से थी.
कई दुकानदार पहले से ही अपना सामान हटाने में लगे थे. इस दौरान शहर में बिजली की समस्या बनी रही. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया अभियान तीन दिन चलेगा. शहर में अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी अतिक्रमणकारियों से कहा कि वे अपने स्वेच्छा से दुकान हटा लें. ज्ञात हो कि शहर में अतिक्रमण के कारण चलना भी दूभर हो गया है. प्रतिदिन बाजार में जाम लगा रहता है.
वहीं शहर के अधिकांश परती जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है