मानपुर की महिला से दुष्कर्म, प्राथमिकी

जहानाबाद : गया जिले के मानपुर मोहल्ले में रहने वाली 38 वर्षीया एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 22 मार्च की बतायी जाती है लेकिन इसकी प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करायी गयी है. महिला पेशे से व्यवसायी है. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में दो महिला पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 12:29 AM

जहानाबाद : गया जिले के मानपुर मोहल्ले में रहने वाली 38 वर्षीया एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 22 मार्च की बतायी जाती है लेकिन इसकी प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करायी गयी है. महिला पेशे से व्यवसायी है. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में दो महिला पुलिस के संरक्षण में उक्त महिला की मेडिकल जांच करायी गयी. पीड़ित महिला के अनुसार वह मानपुर में किराना-जेनरल स्टोर का दुकान चलाती है.

डेकेन प्रोडक्ट सेंटर से उसका सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आता था. बीच में उसका सामान भूलवश जहानाबाद शहर के होरिलगंज मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के घर पर चला गया था. जब उसे इसकी जानकारी हुई तो 22 मार्च को अपना सामान ले जाने के लिए उसके घर गयी थी. उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि उसे अकेली पाकर नामजद आरोपित ने उसे अपने घर में बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसका बेटा आया और उसे मारपीट कर भगा दिया.

उक्त महिला का यह भी कहना है कि उस वक्त भी उसने इसकी शिकायत महिला थाने में की थी, लेकिन उसकी नोटिस नहीं ली गयी. इसके बाद वह घर चली गयी. फिर उसने इसकी शिकायत एसपी से की और उनके निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आरोपित सहजानंद उर्फ ललन को आरोपित करते हुए महिला थाने में आवेदन दी है. फिलहाल उसकी डॉक्टरी जांच करायी गयी है. महिला थाने की पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version