अगलगी में हजारों की संपत्ति राख
मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र के गांव में सोमवार की देर रात घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में गृह स्वामी विशुनदेव दास के घर का सारे सामान जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि सोमवार की देर रात घर में सोये हुए थे. आंख खुली […]
मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र के गांव में सोमवार की देर रात घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में गृह स्वामी विशुनदेव दास के घर का सारे सामान जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि सोमवार की देर रात घर में सोये हुए थे. आंख खुली तो एकाएक आग की लपटें उठ रहीं थीं. देखते -देखते ही पूरा घर जल गया. घर में रखे कपड़े, अनाज, बरतन, चारपाई समेत नकद पांच हजार रुपये भी जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
इधर घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय सरपंच आरती देवी सरकार से अगलगी में जले सामान का मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है.