हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में शराब के नशे में धुत शराबी ने दुर्गापुर गांव की एक विधवा के घर में दिनदहाड़े आग लगा दी तथा तलवार के बल पर ग्रामीणों को बुझाने से रोककर रखा. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शराबी को तलवार समेत पकड़ लिया. अगजनी में सोनमतिया देवी एक पुत्र तथा अंधी बेटी किसी तरह भागकर जान बचा ली, लेकिन दो बकरियां जो खूंटे से बंधी थीं, वे बुरी तरह जल गयीं. ग्रामीणों ने आग बुझाने की हिम्मत उसके तलवार के डर से नहीं की.
घर जब तक जलता रहा, शराबी विजय मांझी तलवार लेकर गांव वालों को घूम-घूम कर भगाता रहा. गृहस्वामी सोनमतिया ने खुद पुलिस को जाकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर विजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में था. शराबी को पकड़ने के बाद ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी शुभेंद्र कुमार झा ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा मुआवजे के लिए कार्रवाई की.