नशेड़ी ने विधवा का घर जलाया, बेटी की शादी के िलए रखे रुपये भी खाक

हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में शराब के नशे में धुत शराबी ने दुर्गापुर गांव की एक विधवा के घर में दिनदहाड़े आग लगा दी तथा तलवार के बल पर ग्रामीणों को बुझाने से रोककर रखा. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शराबी को तलवार समेत पकड़ लिया. अगजनी में सोनमतिया देवी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 12:30 AM

हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में शराब के नशे में धुत शराबी ने दुर्गापुर गांव की एक विधवा के घर में दिनदहाड़े आग लगा दी तथा तलवार के बल पर ग्रामीणों को बुझाने से रोककर रखा. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शराबी को तलवार समेत पकड़ लिया. अगजनी में सोनमतिया देवी एक पुत्र तथा अंधी बेटी किसी तरह भागकर जान बचा ली, लेकिन दो बकरियां जो खूंटे से बंधी थीं, वे बुरी तरह जल गयीं. ग्रामीणों ने आग बुझाने की हिम्मत उसके तलवार के डर से नहीं की.

घर जब तक जलता रहा, शराबी विजय मांझी तलवार लेकर गांव वालों को घूम-घूम कर भगाता रहा. गृहस्वामी सोनमतिया ने खुद पुलिस को जाकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर विजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में था. शराबी को पकड़ने के बाद ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी शुभेंद्र कुमार झा ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा मुआवजे के लिए कार्रवाई की.

बक्से में रखी जमा पूंजी भी हो गयी खाक : अकेले मजदूरी करके बच्चों का भरण-पोषण करने वाली असहाय महिला ने अपनी अंधी पुत्री की शादी के लिए लगभग 30 हजार रुपये जमा कर रखे थे, लेकिन अगलगी में सब जलकर भस्म हो गया.
बक्से में अधजले नोटों के बंडल देख सोनमतिया चीत्कार मारकर रो रही थी.

Next Article

Exit mobile version