अवैध वेंडरों से रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी

जहानाबाद : दानापुर रेलमंडल का एक प्रमुख पटना-गया रेलखंड के ट्रेनों के यात्री कष्टकर यात्रा करने पर विवश हैं. उनकी परेशानी अवैध वेंडरों की मनमानी से है. दो-चार नहीं बल्कि 50-60 की संख्या में अनाधिकृत ढंग से खाद्य और पेय पदार्थ बेचने वाले वेंडर सक्रिय हैं, जिस पर नियंत्रण करने की फिक्र रेल पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 5:04 AM

जहानाबाद : दानापुर रेलमंडल का एक प्रमुख पटना-गया रेलखंड के ट्रेनों के यात्री कष्टकर यात्रा करने पर विवश हैं. उनकी परेशानी अवैध वेंडरों की मनमानी से है. दो-चार नहीं बल्कि 50-60 की संख्या में अनाधिकृत ढंग से खाद्य और पेय पदार्थ बेचने वाले वेंडर सक्रिय हैं, जिस पर नियंत्रण करने की फिक्र रेल पुलिस को नहीं है.

चेकिंग अभियान चलाकर धरपकड़ नहीं किये जाने से अवैध वेंडरों की संख्या दिनों-दिन बढ़ते ही जा रही है. झुंड के झुंड लगभग सभी ट्रेनों में चलने वाले वेंडरों के अड़ियल रवैये से यात्रियों के समक्ष जटिल स्थिति रहती है. खासकर पैसेंजर ट्रेन के यात्री ज्यादा परेशान रहते हैं. अब आरपीएफ पोस्ट पर नये इंस्पेक्टर और रेल थाने में नये थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया है, जिनसे सहूलियत मिलने की यात्रियों में उम्मीद जगी है.

पटना-गया रेलखंड में 22 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है. जहानाबाद स्टेशन और जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से प्रतिदिन तकरीबन 10 हजार यात्री पटना-गया तक जाने के लिए ट्रेन में सवार होते हैं. इसके अलावा रेलखंड के अन्य स्टेशनों से हजारों की संख्या में यात्रियों के सवार होने से ट्रेन के डिब्बे लगभग फुल रहते हैं. हजारों यात्री भीड़ के कारण खड़े होकर यात्रा करते हैं, जिनके बीच अवैध वेंडर धक्का-मुक्की करके अनाधिकृत ढंग से सामान बेचते हैं. किसी यात्री के द्वारा मनमानी का विरोध करने पर उद्दंड प्रवृत्ति के वेंडर उनसे उलझ जाते हैं, हाथापाई की नौबत हो जाती है, विरोध करने पर वेंडर यात्रियों को ही सबक सिखाने की धमकी देते हैं. इन हालातों से कभी भी मारपीट की बड़ी घटना रूप ले सकता है. जगह नहीं मिलने की स्थिति में कई महिला यात्री भी खड़े होकर यात्रा करती हैं जिन्हें वेंडरों के रवैये से परेशानी होती है. अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए रेल पुलिस लंबे समय से ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. फिलहाल आरपीएफ पोस्ट जहानाबाद में नये इंस्पेक्टर के रूप में राकेश रंजन और रेल थाने में शकुंतला किश्कू ने योगदान दिया है, जिनसे उम्मीद है कि वे यात्रियों के हित में ठोस कार्रवाई करेंगे.
पीजी रेलखंडों की ट्रेनों में सहज यात्रा करना संभव नहीं
आरपीएफ व जीआरपी के नये पदाधिकारियों से जगी सुधार की उम्मीद
संयुक्त रूप से चलेगा अभियान
शीघ्र ही आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर योजना बनायी जायेगी. अवैध हॉकरों पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की जायेगी. रेलखंड के किसी भी स्टेशन से ट्रेन के डिब्बों में औचक निरीक्षण कर अवैध हॉकरों को पकड़कर उसे चालान किया जायेगा- शकुंतला किश्कू, रेल थानाध्यक्ष, जहानाबाद.

Next Article

Exit mobile version