ट्रेन में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट
मोकामा : चलती ट्रेन में 17 वर्षीया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इसका विरोध करने पर लफंगे ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा. यह घटना मोकामा और मोर स्टेशन के बीच बुधवार की शाम में हुई. जानकारी के अनुसार छात्रा मोकामा से बाढ़ जाने के दौरान बरौनी-पटना पैसेंजर में सवार हुई. ट्रेन खुलने […]
मोकामा : चलती ट्रेन में 17 वर्षीया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इसका विरोध करने पर लफंगे ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा. यह घटना मोकामा और मोर स्टेशन के बीच बुधवार की शाम में हुई. जानकारी के अनुसार छात्रा मोकामा से बाढ़ जाने के दौरान बरौनी-पटना पैसेंजर में सवार हुई. ट्रेन खुलने पर लफंगा भी ट्रेन में सवार हो गया.
वहीं रफ्तार पकड़ने पर पीड़िता को घसीट कर बिना यात्री वाले डब्बे में ले गया. मौके पर मौजूद एक-दो महिला यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गयी.
इससे भयभीत होकर अन्य यात्री चुप हो गये. जब छात्रा ने शोर मचा कर इसका विरोध किया, तो उसके साथ जम कर मारपीट की. इस बीच ट्रेन मोर स्टेशन पहुंच गयी. तब पीड़िता ट्रेन से किसी तरह कूद गयी और वहीं प्लेटफॉर्म पर गिर कर बेहोश हो गयी. लोगों को जुटता देख कर लफंगा मौके से फरार हो गया. लोगों ने बेहोशी की हालत में छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने घटना की सूचना रेल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने मामले की छानबीन शुरू की. मोर स्टेशन पर भी इस मामले में लोगों से पूछताछ की गयी. पुलिस का दावा है कि आरोपित का सुराग मिला है. उसे जल्द ही दबोच लिया जायेगा.
हादसे के बाद सदमे में पीड़िता, बार-बार हो रही बेहोश
वह बार–बार अचेत हो रही है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मोकामा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 04 पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. अचानक लफंगा उसकी बगल में आकर बैठ गया. वहीं उसके साथ अश्लील बातें करने लगा. जब छात्रा ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपित दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया. छात्रा ने इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया. बाद में लफंगा ट्रेन में दोबारा आ धमका. वहीं उसके साथ अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक पीड़िता मोकामा स्थित ननिहाल में रहती है. अपने घर बाढ़ जाने के दौरान यह घटना घटी.