शॉर्ट सर्किट के कारण दाल मिल में लगी आग
गोदाम में रखा लाखों का दलहन जल कर खाक अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ के समीप स्थित भोला प्रसाद के मकान में संचालित दीना प्रसाद की दाल मिल में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग ने देखते-ही-देखते भयावह रूप धारण […]
गोदाम में रखा लाखों का दलहन जल कर खाक
अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ के समीप स्थित भोला प्रसाद के मकान में संचालित दीना प्रसाद की दाल मिल में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग ने देखते-ही-देखते भयावह रूप धारण कर लिया तथा पूरे गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना में गोदाम में रखे लाखों रुपये की दलहन जलकर नष्ट हो गयी. अगलगी की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दीना प्रसाद के दाल मिल में शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी के कारण वहां रखे दाल के बोरों में आग लग गयी.
आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया. मिल संचालक दीना प्रसाद ने बताया कि दाल मिल सह गोदाम में लाखों रुपये की दलहन रखी हुई थी जिसमें अरहर, मूंग, मसूर के अलावा सोयाबीन आदि बड़ी मात्रा में दलहन रखी थी, जो इस घटना में जलकर खाक हो गयी है. अरवल मोड़ जैसे अति व्यस्त स्थान पर अगलगी की घटना होने से आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये तथा घटना पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. हालांकि दमकल की गाड़ी आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.