खलिहान में आग लगने से फसल जलकर राख
ट्रांसफाॅर्मर से चिनगारी निकलने से लगी आग घोसी (जहानाबाद) : घोसी के हरिदासपुर गांव के जितेंद्र शर्मा नामक किसान के खलिहान के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी से आग लगने से हजारों रुपये के गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में हरिदासपुर गांव के किसान […]
ट्रांसफाॅर्मर से चिनगारी निकलने से लगी आग
घोसी (जहानाबाद) : घोसी के हरिदासपुर गांव के जितेंद्र शर्मा नामक किसान के खलिहान के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी से आग लगने से हजारों रुपये के गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में हरिदासपुर गांव के किसान के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी है.
ग्रामीणों के प्रयास से पंपसेट चालू कर आग पर काबू पाया गया है. बताया जाता है कि दोपहर के समय में सभी लोग घर में आराम कर रहे थे तभी गांव में हल्ला हुआ कि आग लग गयी. हल्ला सुन जब तक ग्रामीण जुटते तब तक आग पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले चुका था. ट्रांसफाॅर्मर से चिनगारी निकलने से आग लग गयी, जिससे करीब 125 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
आग लगने से फसल जलकर राख : मखदुमपुर. टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ गांव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से हजारों की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना टेहटा ओपी को दी. ओपी प्रभारी सुधाकर कुमार ने आनन-फानन में दमकल वाहन को मंगाया. आगजनी की घटना में जय प्रकाश यादव, अनूप भगत सहित कई किसानों की फसल जल गयी. ग्रामीण और दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर सीओ निरंजन कुमार ने जाकर किसानों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
विद्युत चिनगारी से लगी आग : काको. क्षेत्र के हाटी गांव में विद्युत तार से निकली चिनगारी से सड़क किनारे जमे घास-फूस में आग लग गयी. आग धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ते चली गयी. इसकी तत्काल सूचना मुखिया आशुतोष कुमार ने अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख
रतनी : प्रखंड क्षेत्र के पंडौल गांव में मंगलवार की दोपहर इंताफ शाह के फूसनुमा घर में आग लग जाने के कारण लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अचानक दोपहर में घर से आग की चिनगारी उठने लगी और देखते ही देखते आग बेकाबू होकर पूरे घर को अपना आगोश में ले लिया. हालांकि शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण दौड़े तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन पछुआ हवा रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
घटना की सूचना पाकर पहुंची अग्निशमक यंत्र के कर्मी द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान, 12 हजार नकद के अलावा खाट, बिछावन, कपड़ा, अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गो. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर मुखिया सिद्धनाथ पासवान ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है.