जलमीनार से नहीं होते जल की आपूर्ति

ग्रामीणों को नहीं िमल पा रहा है इसका लाभ जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत अंतर्गत वार्ड 16 मोहनपुर में लाखों खर्च कर लगाये गये नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. गांव में लगी जलमीनार व घरों में लगे नल शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं. हर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:36 AM

ग्रामीणों को नहीं िमल पा रहा है इसका लाभ

जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत अंतर्गत वार्ड 16 मोहनपुर में लाखों खर्च कर लगाये गये नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. गांव में लगी जलमीनार व घरों में लगे नल शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं. हर घर में नल का जल पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा. सबसे अहम बात यह है कि योजना के कार्य शुरू हुए पांच माह बीत गये लेकिन अपूर्ण योजना सरकार के पदाधिकारी के नजर में पूर्ण हो चुकी है.
कागज पर तो नल-जल योजना को पूर्ण दिखा दिया गया है लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश घरों में अभी तक एक बूंद भी नल का जल ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पाया है. धरातल पर पहुंचने पर योजना की वास्तविक स्थिति ठीक विपरीत दिखाई देती है. ग्रामीण योजना के स्थल चयन को लेकर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं. संवेदक के कार्य करने के दौरान मनमानी व लापरवाही बरते जाने की बात भी उजागर होती है. कई जगहों पर बांस के सहारे प्लास्टिक के पाइप में नल को लगा दिया गया है, जो टिकाऊ नहीं दिखता.

Next Article

Exit mobile version