आंधी-पानी ने मचायी तबाही
जहानाबाद नगर : रविवार की अहले सुबह मौसम अचानक बदल गया. जिला मुख्यालय से लेकर जिले के कई हिस्सों में तेज आंधी ने तबाही मचायी. इसके बाद बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि जिले के विभिन्न प्रखंडों से कहीं भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन तेज आंधी-पानी के कारण […]
जहानाबाद नगर : रविवार की अहले सुबह मौसम अचानक बदल गया. जिला मुख्यालय से लेकर जिले के कई हिस्सों में तेज आंधी ने तबाही मचायी. इसके बाद बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि जिले के विभिन्न प्रखंडों से कहीं भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन तेज आंधी-पानी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ने की जानकारी हुई है.
वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने का भी मामला प्रकाश में आया है. रविवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. हालांकि वज्रपात नहीं होने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. तेज आंधी के कारण शहरी क्षेत्र में भी कई घरों की छत पर बने सीढ़ी घर का करकट उड़ गया, वहीं जिन घरों की छतों पर शादी-विवाह के लिए टेंट लगे थे, तेज आंधी के कारण घर की छतों पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन भी उड़ गया, जिसे लोग सुबह ढूंढ़ते दिखे. हालांकि तेज हवा के कारण ढक्कन कहां उड़ा, यह पता नहीं चल पाया. आंधी इतनी तेज थी कि लोगों को अपनी घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर उससे बचने का प्रयास करना पड़ा. वहीं ग्रामीण इलाके में वैसे घरों के झोंपड़ियां, जो फूस से बनी थी, वे उड़ गये जिसके बाद बारिश ने वैसे परिवार को भीगा कर रख दिया, जिनके घर के छत उड़ गये थे. हालांकि जिले में कहीं से भी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. अरवल जिले के वंशी में तेज आंधी के कारण पीपल के पेड़ की डाली टूटकर गिरने से एक मजदूर की मौत की सूचना है.